महराजगंज, उत्तर प्रदेश (Maharajganj, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट, 22 फरवरी 2025। जनपद महाराजगंज के ग्राम नरकटहा खुर्द, थाना पनियरा में, धर्मात्मा निषाद के द्वारा आत्महत्या किये जाने के संबंध में पूर्व सांसद/ पूर्व मंत्री/ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मा. विशम्भर प्रसाद निषाद जी के साथ 21 फरवरी 2025 को, सन्त कबीर नगर से सपा संसद मा. लक्ष्मीकांत पप्पू निषाद, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.राजपाल कश्यप (पूर्व दर्जा राज्यमंत्री / पूर्व एमएलसी), तूफानी निषाद ने उनके घर जाकर, पीड़ित परिवार से मुलाकात की तथा घटना की विस्तृत जानकारी ली गई।
X पोस्ट लिंकः
https://x.com/JaswantSNishad/status/1893182571544023434?t=mbxNgnqPEjRCjcLJzNLNCw&s=19
फेसबुक पोस्ट लिंकः
https://www.facebook.com/share/p/1BJgdPzGDg/
धर्मात्मा निषाद के बड़े भाई परमात्मा निषाद ने बताया कि दिनांक 16 फरवरी 2025 को धर्मात्मा निषाद ने अपने गांव के घर के कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर अपनी फेसबुक पर एक विस्तृत नोट लिखा, जिसमें आत्महत्या करने पर मजबूर करने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद, उनके बेटे प्रवीण निषाद, सरवन निषाद के साथ, निषाद पार्टी के नेता जयप्रकाश निषाद को दोषी ठहराया था।
धर्मात्मा निषाद निषाद पार्टी का 10 वर्ष से पदाधिकारी था और मेहदावल विधानसभा से चुनाव की तैयारी कर रहा था। डॉक्टर संजय निषाद ने उसके घर की जमीन बिकवा करके गाड़ी खरीदवाया और बाद में मुकदमे लगाकर उसकी गाड़ी सहित थाने में बंद करा दिया। कई बार प्रताड़ित किया, आत्महत्या के लिए मजबूर किया।
धर्मात्मा के भाई परमात्मा निषाद ने मुकदमा लिखने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन उनके पत्र के अनुसार मुकदमा नहीं लिखा गया। डीएम और एसपी ने अपने हिसाब से थाना पनियरा में 17 फरवरी 2025 को मुकदमा, अपराध संख्या 0054/2025 धारा 108, 351 (3 )भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत दर्ज करवाया, जिसमें जयप्रकाश निषाद के साथ तीन अज्ञात मुजरिम बनाया गए हैं।
धर्मात्मा निषाद के परिवार में उसकी मां चंद्रजोता, उसकी पत्नी अंजलि तथा पुत्री कृषिका (उम्र 6 माह) है। तथा एक भाई परमात्मा साथ में रहता है जो मुकदमे में वादी हैं। पुलिस दबाव बना रही है, अभी तक किसी मुल्जिम की गिरफ्तारी नहीं की गई।