एकलव्य आर्मी के आंदोलन से ध्यान हटाने केलिए अपलोड किए हैं G.O., नहीं हटाये अभी तक NIC पर पिछड़े वर्ग की सूची से 17 जातियों के नाम

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश (Aligarh, Uttar Pradesh), एकलव्य मानव संदेश (Eklavya Manav Sandesh) ब्यूरो रिपोर्ट, 21 अगस्त 2019। एकलव्य आर्मी के आंदोलन से ध्यान हटाने केलिए अपलोड किए हैं G.O., नहीं हटाये अभी तक NIC पर पिछड़े वर्ग की सूची से 17 जातियों के नाम।

  उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ जी की भाजपा सरकार 17 जातियों के साथ अभी भी धोखेवाजी कर रही है। 20 अगस्त को 12 जून और 24 जून 2019 के शासनादेश NIC की पर भारी दबाव के बाद अपलोड तो कर दिये गए हैं। लेकिन ये जातियां अभी भी NIC पर पिछड़े वर्ग की सूची में दर्ज हैं। और जब तक पिछड़े वर्ग की सूची से इनको नहीं हटाया जाएगा, कोई भी अधिकारी इनके S.C. के प्रमाण पत्र जारी करने का जोखिम नहीं लेगा।
इसलिए एकलव्य आर्मी उत्तर प्रदेश सरकार से 17 जातियों के S.C. के प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए अब 26 अगस्त को इन जातियों के नाम पिछड़े वर्ग की सूची से हटाने के लिए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम पूरे उत्तर प्रदेश के जिलाधिकारियों को ज्ञापन देगी। पहले ये ज्ञापन 23 अगस्त को देने की योजना थी लेकिन 23 को जन्माष्टमी और 24 को चौथा शनिवार होने के कारण अब ज्ञापन 26 अगस्त 2019 को देने का निर्णय लिया गया है।
इसलिए 17 जातियों के लोगों से एकलव्य आर्मी ने अनुरोध किया है कि सोमवार 26 अगस्त को अपने अपने जिला के जिलाधिकारी कार्यालय पर सुबह 11 बजे अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपने अधिकारों के लिए ज्ञापन देने जरूर पहुंचे।
जो भी साथी इस ज्ञापन कार्यक्रम में सहयोग करना चाहते हैं वे व्हाट्सएप से 9219506267 पर से अपना नाम और जिला लिखकर भेजें। 

 (अधिक जानकारी के लिए इन खबरों को भी एक बार दी गई लिंकों को किलिक करके जरूर देखें-

1. एकलव्य आर्मी की पहली जीत, डरी भाजपा की योगी सरकार, लगभग दो माह बाद NIC पर अपलोड किए 17 जाती के शासनादेश
https://www.eklavyamanavsandesh.com/2019/08/nic-17.html

2. मछुआ (कश्यप-निषाद) समुदाय की जातियों के SC आरक्षण की लड़ाई में शहीद अखिलेश निषाद ने कुर्बानी देकर जो बिगुल फूंका था उस वीर शहीद की कुर्बानी बेकार नहीं जाने देंगे - एकलव्य आर्मी
https://www.eklavyamanavsandesh.com/2019/08/sc.html

3. क्या निषाद SC आरक्षण पर भाजपा की सरकारें जानबूझकर धोखा दे रहीं हैं ?
https://www.eklavyamanavsandesh.com/2019/08/sc_13.html

4. भाजपा सरकार में गाजीपुर में मझबार के नये बने प्रमाण पत्र डरा धमकाकर किस के इशारे पर वापिस ले गए लेखपाल
https://www.eklavyamanavsandesh.com/2019/08/blog-post_15.html

5. निषाद पार्टी और भाजपा के गठबंधन के बाद 17 जातियों के आरक्षण पर अब तक के घटनाक्रम पर प्रकाशित एकलव्य मानव संदेश की विशेष रिपोर्ट
https://www.eklavyamanavsandesh.com/2019/08/17.html )